रोटरी क्लब चम्बल की तरफ से लॉक डाउन का पालन कर रहे बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगता का आयोजन।


मुरैना- प्रतियोगिता कोविड 19 विषय पर आधारित है।इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं होंगे शामिल*।कोरोना महामारी के कारण सम्पूर्ण देश में लॉक-डाउन है लोग तकरीबन महीने भर से अपने अपने घरों में रह रहें है। बच्चों के अभिभावक उन्हें घर से नहीं निकलने दे रहें हैं। लगभग महीने भर से ज्यादा समय से निराश होकर अपने घरों पर ही कैद हैं। बच्चों की निराशा को दूर करने के उद्देश्य रोटरी क्लब चम्बल ने ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगी छात्र को पुरुस्कृत किया जाएगा।रोटरी क्लब चम्बल के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन से सम्पूर्ण देश के लोग पिछले 1 माह से अपने ही घर पर रह रहे हैं। हालांकि कई विद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ कर दी हैं लेकिन मनोरंजन की दृष्टि से ये काफी नहीं हैं। लॉक-डाउन के चलते मजबूरी वश बच्चों को न खेल मैदान मिल पा रहा है और न ही पार्क का का सैर सपाटा और तो और विद्यालयों से मिली गर्मिर्यो की छुट्टियां भी घर में ही गुजरना पड़ रहा है। घर में पड़े रहने और ज्यादा काम न होने से उनमें निराशा की भावना उत्पन्न न हो इसके लिए एक बृहद ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रोटरी क्लब चम्बल के तत्वाधान में कराने का निर्णय लिया गया है यह प्रतियोगिता उन बच्चों के लिए आयोजित की जा रही है। जो कक्षा 5 से 12 वी तक की कक्षा में अध्ययनरत हैं।श्री गुप्ता ने बताया कि बच्चों की जा रही *चित्रकला प्रतियोगिता* में देश के किसी भी हिस्से से कक्षा 5 से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। इस चित्रकला प्रतियोगिता का विषय *कोविड 19* रहेगा। जिसमें कोविड 19 पर आधारित समस्त जानकारी, सुरक्षा, बचाव, सुझाव एवं  इसके पड़ने वाले प्रभाव को रखा गया है।श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चे अपने घर पर बैठ कर हमारे द्वारा दिये गए विषय पर चित्रकारी करें फिर उसे हमारे *व्हाट्सएप नम्बर *9303671008  या 9425328707 पर* *दिनांक 24 अप्रैल 2020 से दिनांक 28 अप्रैल 2020 तक* निश्चित समय तक अवश्य भेजें। बाद में आये संदेशों पर गौर नहीं किया जावेगा। 
श्री रवि गुप्ता ने बताया है कि तय तिथि तक आये सभी चित्रकारियों को एक कमेटी बना कर ऑनलाइन ही चेक कराया जाएगा उसके बाद उनमें से तीन सबसे बेहतर चित्रकारियों को चयनित कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतियोगियों को अपनी  ड्रॉइंग शीट पर अपना नाम, पूरा पता, कक्षा, एवं मोबाइल न. लिखना अनिवार्य होगा|