मुरैना-मुरैना में कोरोना के 12 पॉजिटिव केस मिलने के बाद शहर के चारो तरफ पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है।कोरोना संक्रमण वार्ड 47 को सेनेटाइजेशन करवाने के बाद लोगो को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गयी हैं।पुलिस अधीक्षक असित यादव के साथ पूरी टीम ने शहर का मोर्चा संभाला और आने जाने वाले लोगों को घर में रहने की सलाह दी।पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि 12 संक्रामित पाए जाने के बाद पूरे शहर में कल से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था।पूरे वार्ड को नो बिकल जॉन कर दिया है।उसके बाद गाड़ी और बाइक सवारों की हिदायत दी गयी हैं कि कोई जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें।कुछ चीजें पर रियायत दी गयी है।बार बार समझाने के बाद भी घर से निकलते हैं तो जो भी परिणाम सामने आएंगे उसके लिए व्यक्ति स्वमं जिम्मेदार होगा।
घर से बाहर निकलने पर जो भी परिणाम होंगे व्यक्ति स्वमं जिम्मेदार होगा:एसपी असित यादव