लाॅकडाउन में चुनाव की तरह बॉर्डर को बंद रखें - कलेक्टर श्रीमती दास 


मुरैना - नोवेल कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन का पालन किया जा रहा है किन्तु इसके बावजूद भी अन्य प्रांतों से लोंगो की आवाजाही लगी हुई है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास व पुलिस अधीक्षक डाॅ. असित यादव ने सोमवार को प्रातः अल्लाबेली चैकी और राजस्थान बोर्ड पर पहुंचकर आने वाले लोंगो को कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर आना-जाना पूर्णतः बंद करने के निर्देश दिये । इसके लिये उन्होंने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की टीम राजघाट पर तैनात कर दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव की तर्ज पर कड़ाई से पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि जो लोग मध्यप्रदेश में आने वाले है, उनके लिये अलग से दो टेन्ट अल्लाबेली पर लगायें जाये। जिसमें एक टेन्ट मुरैना जिले के लिये और दूसरा टेन्ट अन्य जिलों के लिये रहेगा। उन्होंने चिकित्सक टीम को निर्देश दिये है कि राजस्थान की ओर से आये हुये व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जावे। जिसमें लोंगो के खांसी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण मिलते है तो उन्हें चिन्हित धौलपुर रोड़ पर एसआरडी स्कूल में 14 दिन के लिये होम आईसोलेशन किया जावे और उनके खाने-पीने का प्रबंध शासन करेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।