मुरैना-पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया और टीआई नरेंद्र शर्मा के साथ जौरा नगर का भृमण किया साथ हो लोगों को जागरूक करने के साथ ही कोरोना वायरस महामारी के चलते लाकडाउन का पालन करने की अपील की। पूरा देश जब इस महामारी से जूझ रहा है ऐसे में हम सभी को घरों में रहकर शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। लाकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर कोई भी बाहर न निकले। बाजार में महज खरीददारी करने के लिए ही जाएं और तत्काल सीधे घर वापस पहुंचें। अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। इसलिए हम सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अनावश्यक रूप से बाइक से घूम रहे लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से शहर की सड़कों एवं बाजार में भ्रमण करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए सड़कों पर फालतू घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
पीएम मोदी की लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही जौरा शहर के किराना से लेकर सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी इसके मद्देनजर मुरैना एसपी ने शुक्रवार ओर शनिवार को जौरा शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने सड़कों पर घूम रहे बाइक चालकों पर सख्ती दिखाई।।एसपी डॉ असित यादव ने कहा की मुरैना जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है कोरोना वायरस से होने वाले खतरे को देखते हुए अपने घरों से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी किसी भी तरह की सार्वजनिक सभा या समुदाय में इकट्ठा होने पर भी पाबंदी है। जब भी घर से जरूरी सामान खरीदने के लिये निकले तब सोशल डिस्टेंसिन का पालन करे।
शहरवासियों से कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर न निकलने, सोशल मीडिया पर गलत मैसेज वायरल नहीं करने और प्रशासन के दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करने की जनता से अपील की। सार्वजनिक स्थानों व चौराहों पर पुलिस मौजूद थी जो यहां से निकलने वालों से पूछताछ करते हुए उनसे मास्क पहनने की अपील कर रहे थे।इस मौके पर जौरा एसडीपीओ सुजीत सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।
पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी और टीआई ने जौरा नगर का किया भृमण,आवारा घूमने वालों को दी चेतावनी।