मुरैना-कल देश के प्रधानमंत्री ने जो लोक डाउन बढ़ा दिया था उस में सबसे ज्यादा नुकसान मिडिल क्लास सोसायटी को हो हुआ है मिडिल क्लास के लोग ना तो मुफ्त का राशन मांग सकते हे ना ही अपने दुख भरी पीड़ा को किसी से शेयर कर सकते हैं ।क्यों कि डर की की कहीं उनकी बेहज्जती न हो जाये।इसलिए शर्म से घर मे ही बैठ कर रोना रो रहे हैं।सरकार की तरफ से भी कोई मदद मिडिल क्लास सोसयटी को नहीं मिल रही हैं। इसकी बजह से मिडिल क्लास सोसाइटी नुकसान में जा रही है।ये बात अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मलेन के संभागीय सह सचिव मोनू गोयल ने प्रेस बयान जारी कर कहा हैं।उन्होंने देश के प्रधानमंत्री एव सभी राज्य सरकार से अपील की हैं कि ऐसी नितिया बनाए जाएं जिससे मिडिल क्लास के लोगो को कुछ राहत मिले सके।इसके साथ उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकारो से निवदेन किया है जिस व्यापारी की बैंक में ईएमआई हैं। उन पर जो व्याज लगाया जा रहे हैं उसको समाप्त किया जाये और छोटे दुकानदार हैं जिनकी दुकान का किराया और मजदूर जो किराए से रह रहे है। उनके भी गाईड लाइन तैयार की जाये और साथ ही सभी नागरिकों से निवेदन किया हैं कि घर में रहे सुरक्षित रहे और लोकडाउन का पालन जरूर करे।ये महामारी किसी युद्ध से कम नहीं जो हम सब को मिल कर लड़ना हैं।हम सब मिलकर लड़ेंगे तो ही समाप्त होगी।
लोक डाउन में काफी नुकसान मिडिल क्लास सोसायटी को :मोनू गोयल।