छोटी सी आशा स्वमं सेवी संस्था ने किए जरूरत मंदो को  मास्क किए वितरण।


श्योपुर-छोटी सी आशा संस्था से राधा हरदेनिया ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ग्राम मठेपुरा के आसपास की बस्तियों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क वितरण कर घर मे सुरक्षित रहने की सलाह दी।सबसे प्रमुख बात यह रही कि अधिकतर मास्क उन लोगो ओर जरूरत मंदो को दिए गए जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी या जिन्हें जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकल कर जाना होता है,इसके साथ ही गाँव के लोगो को इस महामारी की जानकारी दी गयी एवं बीमारी के बचाव के तरीके व सुझाव भी दिए गए। अमन शर्मा ने सभी को सुझाव दिए कि हमे बार बार साबुन से हाथ धोने चाहिए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। संस्था द्वारा इस  कार्य मे राधा हरदेनिया, देवेन्द्र शर्मा, अमन शर्मा, अंशु शर्मा, योगेन्द्र शिवहरे, सुनील राठौर,पवन प्रजापति,इन्द्र चौहान सहित कई लोगो का सराहनीय योगदान रहा।