भाजपा युवा नेता ने गरीबों को किया राशन वितरित।

मुरैना-भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नीरज भदौरिया (निक्की) ने आज वार्ड 42 में गरीब परिवारों को सूखा राशन वितरण किया और इस संकट की घड़ी में सबको घर पर ही रहने को कहा गया हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आपके सुख दुख में साथ खड़ा हूँ। आप चिंता न करें किसी भी गरीब को भूखा नही सोने दूंगा।ये मेरा निश्चय है।इस अवसर पर उनके साथ विकास सक्सेना  , जयकिशन शर्मा , संजू शर्मा सहित कई साथी मौजूद थे।