रेट से अधिक सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की सामग्री होगी जप्त - कलेक्टर श्रीमती दास


मुरैना - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने दवायें एवं खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि दवायें, खाद्यान्न सामग्री का किसी भी सूरत में कालाबाजारी न हों। उनके रेट पहले से है, उसी दर पर लोंगो को मिले। इसके लिये जो भी दुकानदार रेट बढ़ाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही होगी। उन्होंने कहा कि थोक सामग्री में सामान एवं दवायें लाने वाले ट्रांसपोर्टों के नम्बर एवं नाम उपलब्ध करायें। जिससे उन्हें इन्दौर, ग्वालियर जैसे शहरों से सामग्री लाने में कोई परेशानी न हों। उनके लिये पास जारी किये जावेंगे। किसी भी प्रकार की दवाओं की रेट नहीं बढ़ना चाहिये, इस प्रकार की इश्यू आता है तो ड्रग इंस्पेक्टर दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाही करें। दवायें या खाद्यान्न सामग्री जैसे, दाल, चावल, शक्कर, आटा, नमक जैसी वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि सेनेटाइजर या मास्क जिस रेट में पहले प्राप्त हो रहे थे, उसी रेट मे मिलना चाहिये। इस प्रकार की रेट लिस्ट दुकान के बाहर चस्पा कराई जावे। विभाग के शासकीय कर्मचारियों को शासकीय कार्य से आॅफिस आने के लिये एडीएम द्वारा व्हाईट कलर का पास जारी किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिये एवं थोक व्यापारियों के लिये गुलाबी कलर का पास एसडीएम द्वारा जारी किया जा रहा है। किन्तु यह पास ऐसा न हो कि पिता का पास बेटा लगाये घूम रहा हो। ऐसा करने पर कार्रवाही होगी। कलेक्टर ने कहा कि मुरैना शहर में रात्रि समय तीन दुकाने दवाओं की खुली रहेंगी। जिसमें न्यू शंकर मेडीकल स्टोर, ओम मेडीकल स्टोर एवं अमित मेडीकल स्टोर खुले रहेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुरैना शहर की दो मेडीकल स्टोर शिवहरे का मोबाइल नम्बर 7566558895 एवं दाऊजी मेडीकल स्टोर का मोबाइल नम्बर 7389224971 पर काॅल करके दवाओं की हाॅम डिलवेरी भी देंगे।कलेक्टर ने कहा कि वार्डों में रिक्शा चालक या ऐसे मजदूर है, जो मजदूरी पर नहीं जा सकते है, उनके लिये नगर निगम की दीनदयाल या स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा फूड पैकेट तैयार करायें जावेंगे। जिन्हें संबंधित वार्डों में भिजवाकर डिस्टेन्स बनाकर वितरित होंगे। इसके लिये हो सकेगा तो एक-एक सप्ताह का राशन एक थैली में दिया जावेगा। मुरैना से संजय दीक्षित