लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ हो एफआईआर दर्ज ,एडीजी ने पुलिस अधीक्षकों को दिए सख्त निर्देश।।          

मुरैना-         
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े पत्र के बाद ग्वालियर ज़ोन के एडीजी राजाबाबू सिंह ने अपने सभी पुलिस अधीक्षको को साफ आदेश दिया है कि लॉक डाउन को तोड़ने वालों को किसी भी तरह की रियायत न दी जाए और उनके खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज की जाए बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ।  राजाबाबू सिंह पहले अफसर है जिन्होंने इतने कड़े आदेश जारी किए है ।कल जनता कर्फ्यू के दौरान भीड़ इकट्ठी होने के मामले प्रकाश में आने के बाद प्रधानमंत्री ने न केवल अप्रसन्नता जाहिर की थी बल्कि उन्होंने राज्यो को पत्र लिखकर लॉक डाउन को कड़ाई से पालन कराने का आदेश भी दिया था । इसके तत्काल बाद कड़ाई का पहला आदेश ग्वालियर जॉन के एडीजी राजाबाबू सिंह ने जांरी कर अपने सभी एसपी को कहा है कि यदि कोई उलंघन करता मिले तो सभी के खिलाफ एफआईआर करते हुए कड़ी कार्यवाही करें । । राजा बाबू सिंह ने रेंज के सभी एसपी को निर्देश दिए है कि कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवाइजरी में खासकर लोगों के बीच बातचीत के दौरान एक मीटर की दूरी के नियमों का पालन किया जाए। जो लोगों पालन नहीं कर रहे हैं उन पर सख्ती की जाए। साथ ही ऐसे लोगों पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि दूसरों की जान को जोखिम में डालने के लिए यह हताश स्थिति, कठोर और हताश करने वाले उपायों की मांग करती है। हमें किसी भी कीमत पर इस वायरस को फैलने नहीं देना चाहिए।