क्रिकेट मैच खेल रहे युवक को कट्टे से गोली मारी,ग्वालियर रेफर।

 मुरैना-सिहोनिया थाना क्षेत्र के गोपी गांव में मैच खेलने पर दोस्तों में कुछ बात को लेकर विवाद हो गया ।विवाद इतना बढ़ गया कि मैच खेल रहे युवक ने एक दूसरे पर कट्टे से फायर कर दिया ।जिससे गोली अर्जुन तोमर की छाती में जा लगी।घायल अवस्था मे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल अर्जुन के भाई ने बताया कि गुरुवार की शाम गोपी गाँव के युवक आपस मे क्रिकेट मैच खेल रहे थे।तभी राधेश्याम और छोटू ने आकर कट्टे से गोली मार दी ।जिससे अर्जुन पुत्र राजेन्द्र तोमर उम्र 17 वर्ष नि गोपी बुरी तरह घायल हो गया।अर्जुन कक्षा 11 वीं का छात्र हैं।घायल अवस्था मे अर्जुन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ  डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए युवक को ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया।