मुरैना-कलेक्टर व एसपी ने चेतावनी दी हैं कि व्हाट्सअप सहित सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने एवं दुष्प्रचार करने वालों पर सीधे एफ आई आर दर्ज की जाएगी । व्हाट्सअप पर दुष्प्रचार और अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के साथ-साथ उस ग्रुप के एडमिन को भी ऐसी झूठी सूचनाओं के लिए जिम्मेदार माना जायेगा जिस व्हाट्सअप ग्रुप पर झूठी सूचनाएं पोस्ट की गई हों । कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर पुलिस के सायबर सेल द्वारा भी नजर रखी जा रही है ।इसलिए कोई भी व्यक्ति दुष्प्रचार न करें। मुरैना से संजय दीक्षित
कलेक्टर व एसपी ने दी चेतावनी,सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वालों पर होगी एफआइआर दर्ज।