डकैती के मामले में फरार 5000 का इनामी गिरफ्तार

मुरैना-पुलिस अधीक्षक असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह और सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में लूट डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि   लम्बे समय से लूट और डकैती में फ़रार चल रहे 5 हज़ार रुपए का इनामी आरोपी गबदा पुत्र रामजीत गुर्जर निवासी गुडा चम्बल नहर की पुलिया पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा हैं।मुखबिर की सूचना से पुलिस ने नहर की पुलिया पर घेराबन्दी की तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा।पुलिस ने पीछा कर आरोपी गबदा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।2018 में लूट और डकैती के मामले में फरार आरोपी गबदा गुर्जर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी।आरोपी को पकड़ने में आर. शिवप्रताप सिंह जादौन,आर मुनेंद्र सिंह चौहान,आर अवनीश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।