मुरैना-पुलिस अधीक्षक असित यादव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह और डीएसपी हेड क्वार्टर के निर्देशन में अवैध शराब माफियाओं की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।इसी निर्देशन में दिमनी थाना प्रभारी जितेंद्र नगाइच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हल्के नीले कलर की मारुति 800सुजुकी अवैध शराब भरकर थोगापुरा नहर की पुलिया के पास आ रही हैं।मुखबिर की सूचना से पुलिस ने नहर की तरफ जाकर देखा तो नीले हल्के रंग की मारुति सुजुकी गाड़ी आती हुई दिखाई दी।तो पुलिस के वाहन को देखकर अवैध शराब माफियां शिशुपाल सिंह तोमर नि ऐसाह हवेली का पुरा और अज्ञात युवक गाड़ी को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 14 पेटी देशी लाल की शराब भरी हुई थी।जप्त गाड़ी की कीमत और शराब की कीमत लगभग 2 लाख रुपए आँकी गयी हैं।पुलिस ने आरोपी शिशुपाल सिंह तोमर और अज्ञात युवक के खिलाफ 34 (2) ,47 क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।
अवैध शराब से भरी हुई गाड़ी पकड़ी,आरोपी फरार।