आरोपी को चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली सहित किया गिरफ्तार।

 मुरैना-पुलिस अधीक्षक असित यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में चोरों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है । थाना सरायछोला में विगत 4-3-2020 को एक ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गया था। जिसकी कीमत करीब साढे तीन लाख बताई गई है।उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना सरायछोला और क्राइम ब्रांच की टीम को संयुक्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया ।इसी निर्देशन में थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के चोरी गया ट्रैक्टर ट्रॉली आरोपी गडोरा गांव के बेहड़ में चला रहा है ।मुखबिर की सूचना से क्राइम ब्रांच और थाना सरायछोला की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गडोरा गांव के बेहड़ से मय ट्रैक्टर ट्रॉली के गिरफ्तार कर लिया।जब आरोपी से नाम पूछा तो उसने अपना नाम सुनील सिंह गुर्जर पुत्र पंजाब सिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी बलुआ पुरा का होना बताया है। चोरी के ट्रैक्टर की कीमत करीब साढे ₹300000 बताई गई है ।चोरी के माल को बरामद करने में थाना सरायछोला की टीम और क्राइम ब्रांच टीम की सराहनीय भूमिका रही।