मुरैना । आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री मनीक्षा तोमर ने जिला इकाई की बैठक में बताया कि आम आदमी पार्टी निकट भविष्य में प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े कर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।नगर निकाय चुनाव की रूपरेखा बनाने के लिए संभाग जिला एवं तहसील स्तर पर तैयारियां चल रही हैं । इन्ही तैयारियों को लेकर निकट भविष्य में जिला कार्यकारिणी भी शीघ्र घोषित की जायेगी । उन्होंने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगों के मन में पार्टी के प्रति रुझान बढ़ा है 11 फरवरी के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भारत निर्माण अभियान चलाया जा रहा है जो 23 मार्च तक चलेगा । इस अभियान में मध्य प्रदेश से अभी तक लगभग एक लाख लोग जुड़ चुके हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी जौरा में होने वाले उपचुनाव में भाग नहीं लेगी पार्टी का फोकस सिर्फ निकाय चुनाव पर है ।पार्टी हर ब्लॉक ,तहसील,जिला स्तर पर सदस्यता का कैम्प लगाएगी।इस अवसर पर बैठक में प्रदेश संगठन सचिव उमेश कर्नल ,चम्बल संभाग अध्यक्ष भूपेंद्र कराना ,संभागीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नरवरिया,जिला संयोजक विजयराजे परमार ,जिला सचिव श्री कृष्ण कुशवाह,जिला संगठन सचिव रणवीर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार,शोभाराम वाल्मीक,पुनीत पिप्पल,आशीष गुप्ता एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी प्रदेश में निकाय चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी -सुश्री मनीक्षा तोमर