मुरैना-किसी भी इंसान के जीवन में उसके जन्मदिन का खास महत्व रहता है। जन्मदिन की खुशियां को बांटने हर साल जन्मदिन के दिन लोग उत्साह से कार्यक्रम आयोजन कर खुशियां बांटते हैं। परिजनों को बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए इस तिथि का बेसब्री से इंतजार होता है। युवा समाज सेवी प्रशांत शर्मा (शैंकी )ने अपने भतीजे डुग्गु चतुर्वेदी का जन्मदिन परिवार वालों के साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम से अनाथ बच्चों के बीच में मनाया।रविवार की दोपहर मूक बधिर बच्चों को भोजन खिलाया गया।जिसमें मूक बधिर बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ खाना खाने के बाद केक काटकर डुग्गु का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर डुग्गु की माताजी श्रीमती प्रियंका सोनू चतुर्वेदी, राहुल शर्मा ,रितिक गोयल, अर्जुन गोयल, उदित मंगल, अभी गुप्ता, आदर्श शर्मा, छोटू, गोलू, कन्नू शर्मा एवं उनके समस्त मित्रगणों ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर डुग्गु को बधाई दी।
मूक बधिर बच्चों के बीच मे डुग्गु चतुर्वेदी का मनाया जन्मदिन।