वन विभाग और पुलिस की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए ग्रामीण।


मुरैना-महुआ थाना क्षेत्र में चंबल नदी के खुर्द घाट से रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक सहित वन विभाग की टीम ने सोमवार को पुलिस की सहायता से पकड़ लिया।पुलिस के अनुसार वन विभाग की गेम रेंज अंबाह व भिंड के स्टाफ द्वारा खुर्द घाट पर दबिश देने जा रहा था। टीम जब खुर्द गांव पहुंची तो चंबल घाट तरफ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली रेत भरकर आ रहा था। उसे रोकने की कोशिश की तो भागने लगा।वन विभाग और पुलिस की टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। चालक ने बताया कि में गणेश तोमर किर्रायच की ट्रैक्टर ट्रॉली में चंबल नदी से रेत भरकर मालिक के कहने पर पोरसा में बेचने जा रहा था।पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर के हाथों में सौप दिया।कहा कि थाने में ले चलो।तभी चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगा।पीछा करते हुए पुलिस गुड़ा नहर की पुलिया के पास पहुँची तो करीब दो दर्जन लोग पत्थर और लाठी लेकर आ गए।पुलिस कुछ सोच पाती उससे पहले ही पत्थर बरसाना शुरू कर दिया ।पुलिस को पीछे खाली हाथ लौटना पड़ा और आरोपी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर भाग गया।महुआ थाना पुलिस ने वन रक्षक गौतम सिंह माहौर की रिपोर्ट पर आरोपी गजेन्द्र सिंह तोमर निवासी रैपुरा,नंदन शर्मा, करू भदौरिया, छोटू शर्मा निवासी खुर्द व 15 -20 अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, पथराव व एक राय होकर रास्ता रोकने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।।