यूनियन कार्बाइड मामले में आरोपित शकील कुरैशी गिरफ्तार



भोपाल। यूनियन कार्बाइड मामले में पिछले 4 सालों से फरार आरोपित शकील कुरैशी को सीबीआई ने बुधवार को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश कर दिया। सीबीआई कुरैशी को नागपुर से गिरफ्तार कर एंबुलेंस से भोपाल जिला अदालत लेकर आई थी। जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार वर्मा को सूचना दी गई कि आरोपित कुरैशी गंभीर रूप से लकवा से पीड़ित है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। वह चलने फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है।


यह बात पता चलते ही न्यायाधीश वर्मा स्वयं अदालत परिसर में खड़ी एंबुलेंस के पास कुरैशी की पेशी लगाने के लिए पहुंचे। आरोपित की ओर से उनके वकील मेहबूब अंसारी ने अर्जी पेश करते हुए तर्क दिया कि कुरैशी लकवाग्रस्त होकर मानसिक रूप से भी कुछ सोचने समझने की क्षमता खो चुके हैं। वह चलने फिरने में भी असमर्थ है इसलिए इलाज के दौरान वह अदालत में हाजिर नहीं हो सके थे।