विना सूचना के रहते हैं स्कूल से नदारद  

 


विना सूचना के रहते हैं स्कूल से नदारद


आवेदन बनाकर विना तारीक के रख देते हैं स्कूल मे स्कूल आते ही   उपस्थिति पंजी पर कर देते हैं हस्ताक्षर 


दमोह, बटियागढ ब्लाक के संकुल केंद्र मगरोन के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरी मडियादौ का है जहां पर तीन शिक्षक व एक  अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं स्कूल मे  संतोष कक्षा चौथी मे पढ रहे बच्चे ने बताया कि  शिक्षक रोज 11:00 बजे आते हैं एवं 4:00 बजे स्कूल बंद करके चले जाते हैं ,अमर सींग 4 थी  से स्कूल का नाम जानना चाहा तो वह स्कूल का नाम नहीं बता पा रहे थे पहाडा आदि नही  पढ पा रहे हैं संतोष 4 थी ,मान सींग 4 थी, भी स्कूल का नाम नहीं बता पाये व गिनती भी नहीं बता पाये सीमा 5 वीं ने बताया कि 4 मासाव पढाने आते हैं जो सुबह लेट आते है व शाम को जल्दी स्कूल बंद कर देते है  कभी कभार तो मासाव सुबह 11:30 बजे आते हैं व शाम 3:00 बजे स्कूल बंद करके चले जाते हैं  बताया गया कि सभी शिक्षक हटा मे निवास करते हैं जो स्कूल से दूरी लगभग 25 किलोमीटर दूर से अपडाउन करते हैं जिस कारण रोज लेट आते है वही बी आर सी धन सींग बटियागढ से बात करने पर उन्होने  शिक्षक से तुरंत दोनो  शिक्षकों की   रजिस्टर में ली. एल दर्ज करवाई जब  शिक्षक द्वारा सी एल दर्ज की गई तो  उपस्थिति रजिस्टर में पहले से आवेदन रखे हुये थे जिसमे  शिक्षक द्वारा कमलेश प्रधान की एक दिवस की सी एल दर्ज की गई तो  प्रेमलता प्रधान  शिक्षक की दो दिवस की सी एल दर्ज की गई अजीब तो यह है कि बिना सूचना के  शिक्षक शाला मे  अनुपस्थित रहते हैं  
 इस संबंध में बी आर सी धन सींग बटियागढ से बात की तो उन्होने कहा कि मे कल स्कूल का निरीक्षण करता हूँ अगर द्वारा इस तरह की लापरवाही की जाती है तो जरूर कार्यवाही की जायेगी