महिलाओ ने गाये शिव भजन ।नागदा के पास ग्राम बिक्रमपुर में कई हजारों साल पूराना शिव मंदिर स्थापित है इस प्राचीन मंदिर की स्थापना राजा विक्रमादित्य ने बनवाया था इस मंदिर के लिए कहा तो ये भी जाता हैं इस मंदिर में उज्जैन के राजा विक्रमादित्य रोज गुफा के रास्ते उज्जैन से नागदा के ग्राम बिक्रमपुर पुर शिवलिंग की पूजा करने पहुँचते थे और पूजा किया करते आज भी प्राचीन काल की मूर्तियों को देखकर ये नही बोल सकते के की इन मूर्तियों का इतिहास कई हजार वर्ष पुराना कहा तो ये भी जाता हैं कि जो भी भक्त यहां इस शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं उनकी मुराद जरूर पुरी होती
विक्रमपुर शिव मंदिर पहुँचे श्रद्धालु