ग्वालियर । ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की फटकार और चेतावनी का ऐसा असर हुआ कि ढाई महीने से खराब पड़ी कमला राजा अस्पताल की लिफ्ट कुछ घंटों मे ही ठीक हो गई। दरअसल 10 फरवरी को विधायक प्रवीण पाठक कमलाराजा अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे। उन्हें मरीजों ने बताया कि यहाँ की लिफ्ट खराब पड़ी है जिससे परेशानी हो रही है। विधायक पाठक ने जब अस्पताल अधीक्षक से जानकारी ली तो मालूम चला कि करीब ढाई महीने से ये खराब पड़ी है इसका मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी को कई बार रिमाइंडर भेज चुके लेकिन वो से सुधार नही रहे। विधायक ने तत्काल कंपनी के प्रतिनिधि को बुलवाया और खराब पड़ी लिफ्ट को 48 घंटे में सुधारने की चेतावनी दी। विधायक की फटकार और चेतावनी का असर ये हुआ कि मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी ने तत्काल टेक्नीशियन भेजे और दिये गए 48 घंटे के समय से कम समय में ही लिफ्ट को सुधार दिया । ।लिफ्ट सुधरने की सूचना मिलने पर विधायक श्री पाठक आज पुनः अस्पताल पहुंचे और उन्होंने कमलाराजा अस्पताल की लिफ्ट शुरू होने पर संतुष्टि व्यक्त की। वहीं मरीजों ने भी विधायक पाठक को इसके लिए धन्यवाद दिया।
विधायक की चेतावनी का असर, ढाई महीने से खराब पड़ी कमलाराजा अस्पताल की लिफ्ट शुरू