वर-वधू के वरमाला डालने के नजारे को मोबाइल में कैद करते नज़र आए CM कमलनाथ  



छिंदवाड़ा: आज मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. छिंदवाड़ा पहुंचकर उन्होंने उमरहर गांव में गौशाला का लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला. जब सामूहिक विवाह समारोह में 3253 जोड़े एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे थे सीएम ने  इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे.


CM कमलनाथ के साथ उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. गौशाला का लोकार्पण करने के बाद  कमलनाथ ने कहा कि गाय हमारी माता होती हैं. हिन्दू धर्म में गाय को माता का स्थान दिया गया है. यह आधुनिक गौशाला तमाम सुविधाओं से भरी होंगी. यह आदर्श गौशाला अब पूरे प्रदेश में देखने को मिलेंगी. इस अत्याधुनिक गौशाला में तमाम नवाचार और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस आधुनिक गौशाला से पूरे देश को प्रेरणा मिलेगी. सांसद नकुलनाथ और कमलनाथ ने गायों को चारा खिलाया. आपको बता दें यह अत्याधुनिक गौशाला 30 लाख की लागत से बनी हैं.