भोपाल। पहले कई मुद्दों पर फील्ड से लेकर कोर्ट तक में टकरा चुकी बीजेपी नेता उमा भारती (uma bharti) अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (digvijay singh) की बातों पर ध्यान ही नहीं देना चाहतीं.फिर बात चाहें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (ram mandir) की ही क्यों ना हो. उमा भारती तो अब कह रही हैं कि दिग्विजय सिंह की बातें कमेंट करने लायक नहीं होतीं।
मसला राममंदिर ट्रस्ट लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने का है. उमा भारती ने आज इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उमा का सोचना है भोपाल लोकसभा चुनाव में हार के बाद खुद को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए दिग्विजय सिंह इस तरीके के बयान दे रहे हैं. और अब वो दिग्विजय सिंह के बयानों पर प्रतिक्रिया देना भी बेहतर नहीं समझतीं।