ट्रैन में महिला की हुई डिलेवरी

ब्रेकिंग 
पंजाब मेल में बीना के पहले करौंदा स्टेशन के पास एक महिला की डिलीवरी हो गई उसकी सूचना विदिशा के हेल्पलाइन सेंटर को दी गई हेल्पलाइन सेंटर की टीम ने आरपीएफ की मदद से प्रसूता और नवजात शिशु को सफलतापूर्वक सुरक्षित ढंग से पंजाब मेल से उतारा और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।।