टीवी का स्चिव ऑन करते ही सिलेंडर फटा, धमाके में घर खंडहर में तब्दील







 


 






इंदाैर. हीरा नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह भीषण हादसे में छह लाेग घायल हाे गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। हादसा रसाेई घर में सिलेंडर रिसाव के कारण ब्लास्ट से हुआ। ब्लास्ट से घर पूरी तरह से धराशायी हो गया और आग लग गई। आवाज सुन माैके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग बुझाते हुए मलबे में दबे लोगों को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचा।प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा गौरी नगर क्षेत्र में हुआ। ब्लास्ट से पूरा घर खंडहर में तब्दील हो गया। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद हम सब बाहर दौड़कर आए तो देखा कि एक मकान में आग लगी हुई है और धमाका इतना जोरदार था कि काफी दूर तक इसकी आवाज पहुंची। रहवासियों ने घायलों की सूचना तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घालय सुनील (12), आकाश (17) रोहित (15) भगवती (35), रघुवीर (20) और धर्मेंद्र (22) को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंया। जहां 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।