तहसील परिसर में राजस्व लोक अदालत के समय संबोधित करते हुये कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि मुरैना जिले की सभी राजस्व डिवीजन में 15 फरवरी को नायब तहसीलदार, पटवारियों के माध्यम से बी-1 का वाचन कराया गया था जिसमें 7355 अविवादित नामांतरण पंजीबद्ध हुये थे जिसमें राजस्व लोक अदालत में उन आवेदनों को रखा गया जिनमें से मुरैना राजस्व वृत के तहत 964 आवेदनों में से 774 आवेदनों का निराकरण किया। यह कार्य 80.29 प्रतिशत किया गया। यह हमारे सब डिवीजन मुरैना के लिये अनुकरणीय पहल है। यह बात उन्होंने मुरैना तहसील परिसर में राजस्व लोक अदालत के समय संबोधित करते हुये आमजन से कही। इस अवसर पर एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, तहसीलदार श्री भरत कुमार, नायब तहसीलदार श्री रत्नेश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि मुरैना सब डिवीजन में बी वाचन के समय उपखंड मुरैना में 197 में से 109, तहसीलदार मुरैना नगर के 503 में से 444, तहसीलदार मुरैना ग्रामीण 33 में से 32 नायब तहसीलदार मृगपुरा के 37 में से 31, नायब तहसीलदार मुंगावली के 62 में से 43, नायब तहसीलदार जींगनी के 75 में से 71 और नावली बाड़ा गांव में 57 में से 44 अविवादित नामांतरणों का मौके पर राजस्व लोक अदालत मुरैना में निराकरण किया गया।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने कहा कि अविवादित नामांतरणों को इस प्रकार निराकरण करना हम सभी के लिये एक अच्छा कार्य है जो पक्षकार निराकरण के लिये तहसील जिलो में चक्क्र लगाते थे उनका निराकरण बी 1 वाचन करने के बाद प्राप्त आवेदनों में से राजस्व लोक अदालत में हल हुआ जिसमें कई पक्षकार ऐसे होंगे जिन्हें अभी मालूम ही नहीं होगा कि हमारा नामांतरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा अलग अलग कक्षों में अविवादित नामांतरणों को हल करने के लिये कोड लगाये हैं। मैं उन राजस्व अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने 80.29 प्रतिशत अविवादित नामांतरण का निपटारा किया है।