ग्वालियर 21/2/2020 आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नैता एबं पूर्व जिला शह संयोजक रूपचंद्र जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है की प्रदेश के प्रभारी श्री गोपाल राय ने प्रदेश में होने बाले निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की चुनाव समिति घोषित की जिसमे ग्वालियर की आम आदमी पार्टी की नेत्री सु. श्री मनिक्षा सिंह तोमर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर ग्वालियर के आम आदमी पार्टी के सभी सदस्यो ने बहुत बधाई दी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समस्त नेतागड़ो का और पदाधिकारियों का आभार ब्यक्त किया
सु. श्री मनिक्षा सिंह बनी आप पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष