सोने में आई तेजी चांदी में गिरावत



















सोने की कीमतों में गुरुवार को 111 रुपये का उछाल आया है। इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को इस कीमती धातु का भाव 42,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, रुपये में गिरावट के चलते सोने के भाव में यह तेजी दर्ज की गई है। इससे पहले बुधवार को यह पीली धातु 42,381 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी। हालांकि, चांदी की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में 67 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इसका भाव 48,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि चांदी बुधवार को 48,666 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।