मुरैना-कैलारस शक्कर फैक्ट्री में विगत 50 दिनों से लगातार आयोजित श्रीमंत सिंधिया क्रिकेट स्पर्धा पंकज उपाध्याय प्रीमियम लीग का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न किया गया। इस समारोह में पुरस्कार वितरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत एवं सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा द्वारा कुल 14 टीमों को पुरस्कार दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामनिवास रावत ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि खेलकूद से युवाओं का शरीर ही नहीं मस्तिक भी स्वस्थ रहता है और स्वास्थ युवा ही देश की धरोहर होता है। निश्चित रूप से इस टूर्नामेंट में जोरा क्षेत्र में युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ी है ।पंकज उपाध्याय द्वारा कराया गया टूर्नामेंट बहुत ही प्रशंसा के योग्य है।
श्रीमंत सिंधिया क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न।