पोरसा केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर पोरसा एक दिवसीय दौरे पर आए सबसे पहले ज्ञानचंद धर्मशाला में माधोसिंह तोमर के यहां पहुचकर विवाह समारोह में समिलत हुए नवयुगल जोड़ो को आशीर्वाद दिया उसके बाद वहां से ग्राम ओरेठी में स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह कुशवाह के यहां गए वापिसी में पूर्व मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह तोमर की माताजी स्वर्गीय करुणा देवी की यहां निज निवास अटेर रोड पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए देर रात्रि पोरसा से अंबा के लिए निकले इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता शिवमंगल सिंह तोमर पूर्व विधायक मुंशी लाल खटीक पूर्व मंत्री गोधन सिंह तोमर सोनू परमार गुडुआ सिकरवार नीरज भदोरिया नीटू सिकरवार पूर्व विधायक मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता रामबीर तोमर अशोक तोमर संतोष सिंह शिवराज सिंह तोमर योगेश शर्मा अवधेश राजोरिया दिनेश शर्मा आदि लोग थे
शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर