शिवाजी जयंती उत्साह और उल्लास से मनाई, निर्दलीय विधायक शेरा भैया दिखे अलग अंदाज में


 


बुरहानपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर जिले भर में जगह जगह उत्साह और उल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुरहानपुर, शाहपुर ,नेपानगर सहित क्षेत्र में स्थापित प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई  जिसमे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी,पूर्व महापौर अनिल भौसले सहित कई नेताओं जनप्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना कर जय भवानी जय शिवाजी के जय घोष के नारे भी लगाये।
बुरहानपुर जिले के उपनगर लालबाग में मराठा समाज द्वारा 
 आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र में निर्दलीय विधायक ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या अलग ही अंदाज़ में नजर आये उन्होंने शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्होंने अखाड़े में उतर कर मंडल के साथ लेझिम खेल कर सबको चकित कर दिया काफी देर लेझिम पर हाथ आजमाने के बाद उन्होंने पूजा अर्चना कर शिवाजी प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।