शिशुरोग इंटेंसिव केयर यूनिट का विधायक और कलेक्टर ने किया शुभारंभ  

मुरैना- जिला चिकित्सालय में क्षेत्रीय विधायक  रघुराज कंषाना व कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने पहुंचकर नवनिर्मित वार्ड आधिुनिक शिशुरोग इंटेंसिव केयर यूनिट का शुभारंभ किया। शिशु रोग इंटेंसिव केयर यूनिट व एसएनसीयू दोनों कक्ष पास पास रहेंगे। एसएनसीयू कक्ष में शिशु जन्म के बाद 28 दिन तक रखा जायेगा, इसके लिए 13 पलंग, बेन्टीलेटर, एक्स-रे मशीन आदि की सुविधा रहेगी । इसके बाद और अधिक समय शिशु को रखना है तो इसके लिये साईड में शिशु रोग इन्टरशिप केयर यूनिट कक्ष तैयार किया गया है जिसमें 28 दिन से ऊपर के शिशुओं को रखा जा सकेगा। यह बात उन्होंने शिशु रोग इंटेंसिव इन्टरशिप केयर यूनिट के शुभारंभ अवसर पर फीता काटते समय कही। इस अवसर पर विधायक व कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में ओ.पी.डी. कक्ष लेबर रूम आदि का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ओपीडी रजिस्टर एवं ओ.पी.डी. के बाहर खड़े हुये मरीज एवं अटेंडरों से चर्चा की जिसमें अटेंडरों ने चिकित्सकों द्वारा समय पर मरीज न देखने की शिकायत की। कलेक्टर ने इस अवसर पर लेबर रूम/प्रसूति गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से आज रात्रि के दौरान कितनी डिलेवरी हुई हैं इस संबंध में रजिस्टर के आधार पर जानकारी प्राप्त की जिसमें डाॅक्टरों ने बताया कि 17 डिलीवरी मात्र की गई हैं। सीजर आॅपरेशन एक भी नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सीएमएचओ और सिविल सर्जन को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि सीजर आॅपरेशन का मरीज रात्रि के समय जिला चिकित्सालय में डिलेवरी की शिकायत मिली तो संबंधित डाॅक्टर एवं सिविल सर्जन के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। 
 कलेक्टर ने कहा कि रात्रि के चिकित्सक रोटेशन के हिसाब से ड़यूटी करेगे, रात्रि के समय एक भी प्रसूति महिला की डलेवरी संबंधी शिकायत सामने आयी तो संबंधित ड़़यूटी डाॅक्टर के खिलाफ सक्त कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि महिला ओपीडी, प्रवेश्र द्वार और प्रमुख स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगाये जायें जिसमें लिखा हो कि जिला चिकित्सा लय में किसी भी प्रकार का पैसा किसी डाक्टर, स्टाफ नर्स को देना कानूनी अपराध है । चिकित्सालय में सभी इलाज निःशुल्क किया जाता है । अगर कोई डाक्टर, स्टाफ नर्स या अन्य कोई स्वास्थ्य कर्मी पैसा की मांग करता है तो तत्काल शिकायत सिविल सर्जन डा0 ए के गुप्ता के मोवाइल नम्बर 8319725434 या आरएमओ डा0 तोमर  का मो नम्बर 7999653620 पर सूचित करें ।  ड़यूटी वाले डाक्टरों का चार्ट होगा जिसमें कोन डाक्टर कहा बैठ रहा है वहां सभी चार्ट पर लिखा होगा । उन्होने कहा कि कोन डाक्टर छुट़टी पर है और कोन डाक्टर कितने वजे से राउण्ड पर रहेगा, यह सब उस पर लिखा होना चाहिए।