सब्जी मंडी में आग लगने से लाखों का नुकसान

सब्जी मंडी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग चार दुकानें जलकर स्वाहा एक की मौत


मंत्री ओमकार मरकाम ने की परिजनों से मुलाकात


शासन से चार लाख रुपये की सहायता मृतक के परिजनों को देने की घोषणा


एंकर- डिंडोरी नगर के मध्य प्रदेश कृषि मंडी में और समय और पत्थर भी का माहौल मर गया जब शॉर्ट सर्किट से दुकानों में आग लग गई आग इतनी तेजी से बढ़ी की बचाव का कोई मौका नहीं मिल पाया। हादसे में दुकान के अंदर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं आसपास की चार दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
12 फरवरी की रात लगभग 10:30 बजे सब्जी मंडी में तीन सेट की दुकानों के ऊपर से गुजरे बिजली के तार टूट जाने से दुकान में करंट फैल गया है जिससे आग भड़क गई ।दुकान में सो रहे कलीम अली पिता पीर अली खान उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 करंट से उपजे आज आग की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और विद्युत विभाग को सूचना दी जब तक दमकल वाहन पहुंच पाता तब तक काफी देर हो चुकी थी आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया। बता दें कि सब्जी मंडी का एरिया बहुत ही संकीर्ण है जहां पर दमकल वाहन का पहुंच पाना मुश्किल है। अग्नि कांड में जो दुकाने प्रभावित हैं उनमें लगभग ₹10  लाख के नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही है। मौके का मुआयना करने पहुंचे तहसीलदार और राजस्व अमले ने दुकान का सर्वे कर नियमानुसार सहायता राशि प्रदान करने की बात कही है। वहीं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की। मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की ,साथ की हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही। घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री ओमकार मरकाम के सामने पीड़ित दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा दुकानदारों ने सब्जी मंडी में अतिक्रमण तथा नगर परिषद के द्वारा की जा रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। हालांकि नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकामऔर परिषद का अमला भी घटनास्थल पर मौजूद रहा नगर परिषद अध्यक्ष ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की साथ ही परिषद की ओर से जो भी यथासंभव मदद होगी वह उन्हें उपलब्ध कराने की बात कही