सागर कमिश्‍नर का अतिरिक्‍त प्रभार कलेक्‍टर सागर को सौंपा गया  





राज्‍य शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग ने सागर कमिश्‍नर के पद का अतिरिक्‍त प्रभार सागर की कलेक्‍टर सुश्री प्रीति मैथिल को अपने वर्तमान कर्तव्‍यों के साथ-साथ सौंपा है। दो दिन पूर्व सागर कमिश्‍नर आनंद शर्मा को उज्‍जैन को कमिश्‍नर पदस्‍थ किये जाने से यह पद रिक्‍त हो गया था।