जबलपुर
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के बेटे वरुण तंखा के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति एम,वेंकैया नायडू, मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सरकार के अन्य कई मंत्री आज शहीद स्मारक गोल बाजार पहुंचे। इस दौरान उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया साथ ही अन्य मेहमानों से मुलाकात की।जबलपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने खबर मिली चुकी है।उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन को निशाने पर लिया और राष्ट्रीय संगठन से पूछा की इससे पहले क्या आप आपने अध्यक्ष से संतुष्ट नहीं थे।कमलनाथ बोले की उर्जा आती है आम जनता से,उर्जा नियुक्ति या व्यक्ति से नहीं होत्ती है। यदि आम जनता साथ है तो वह सबसे बड़ी ऊर्जा है।वही दिल्ली में समन्वय समिति में शामिल होने पर बोले सीएम ने कहा की नगर पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा की गई है।संघटन में किस तरह की तैयारी की जाए यह भी चर्चा हुई है।उन्होंने कहा है किआने वाले उपचुनाव को लेकर हम पूरी तरह से गंभीर हैं और हमारी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी समारोह स्थल पर कुछ देर रुकने के बाद उपराष्ट्रपति और कमलनाथ वापस रवाना हो गए।
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के बेटे वरुण तंखा के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति