राज्यसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ ही कांग्रेस में घमसान

 






भोपाल। मध्यप्रदेश में एक ओर जहां पीसीसी चीफ के पद को लेकर घमासान मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर अब राज्यसभा सांसद के नाम को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने राज्यसभा में आदिवासी नेता को भेजने की मांग को लेकर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का हवाला देते हुए आलाकमान से जयस के लिए राज्यसभा टिकट की मांग की है।


वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई लोगों की दावेदारी की बात सामने आ रही है। इन बातों को अगर दरकिनार कर दें तो मीडिया में इस बात की भी जमकर चर्चा है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मध्यप्रदेश की सीट से राज्यसभा भेजा जा सकता है। बहरहाल देखना यह होगा कि पार्टी किसके नाम पर अंतिम मुहर लगाती है।