पुराने भवन और स्कूलों का किया जाएगा रंगरोगन, पुराने भवनों में लगाई जाएगी आंगनबाड़ी, महिला बाल विकास मंत्री इमारती देवी  का बयान,


भाजपा सरकार में जमकर बढ़ा था कुपोषण:महिला बाल विकास मंत्री,



भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कुपोषण बढ़ा था,कहीं 4 बच्चो की मौत हो रही है तो कही छह बच्चो की,ये आप लोग भी जानते है पर जब से मैंने ये विभाग संभाला है तब से कही भी ये सूचना नही आ रही है की कुपोषण से बच्चो की मौत हुई है।ये कहना है मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमारती देवी का।जबलपुर प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि बीते चार माह में शिवपुर में चार हजार सहित इंदौर-छतरपुर में भी कुपोषण से बच्चो को दूर किया गया है।महिला बाल विकास मंत्री ने कहा भाजपा सरकार में जहाँ 700 और 3 हजार रु दिए जाते थे तो वही कांग्रेस सरकार में 1 हजार और 4 हजार रु दिए जा रहे है।मंत्री इमारती देवी ने कहा कि 1 मार्च से प्रदेश की सभी विधानसभा में 4 नए भवन भी बनाए जा रहे है।वही उन्होंने कहा कि शहरों में आंगनबाड़ी के लिए जगह नही है तो उसके लिए हम पूराने समुदायिक भवन,पुराने स्कूलो को ठीक कर उनका रंग रंगोंन करेंगे और उसको आंगनबाड़ी में बदलेंगे।
संदीप कुमार.....जबलपुर