पुलिस ने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

  मुरैना- पुलिस अधीक्षक असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसुतोष बागरी के निर्देशन में स्थाई वारंटी ,फरार एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु सभी  अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी निर्देशन में एसडीओपी शशिभूषण रघुवंशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जितेंद्र मावई  को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चार स्थायी वारंटों में फरार आरोपी भूरा गुर्जर नि मौरोली जिला धौलपुर में घूम रहा हैं।थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने सउनिर एमएल गौर,धीरज सिंह, आर विवेक सिंह जादौन ,अतर सिंह और भूपेंद्र की मदद से ग्राम मौरौली जिला धौलपुर में जाकर आरोपी भूरा गुर्जर पुत्र कप्तान सिंह गुर्जर उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस को 4 स्थाई वारंटों में आरोपी की तलाश थी।