मुरैना-शहीदो को याद करना हर भारतवासी का धर्म है यहां आकर पुलवामा के अमर शहीदों को याद कर दीप जलाये ओर 44 पौधों का रोपण किया गया। समाजसेवी संस्था एक रोटी एक जान व्दारा बेलेंटाइन डे के स्थान पर पुलवामा शहीद दिवस पर आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि राकेश शिवहरे न्यायिक सदस्य बाल न्यायालय ने अपने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर श्रीमती नीरज गुप्ता ,संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक अनूप कुमार नामदेव एव संस्था सदस्य मौजूद थे।
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि युवा देश का भविष्य है आज हमारे युवाओ ने देश के उन वीर जवानों को जो 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद होकर शाहदत दी थी उन्हें याद किया ओर पौधा लगाए । संस्था पदाधिकारियों ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी संस्था बहुत छोटी है पर हमारा मन औऱ भाव उच्चा है ।भूखो को रोटी,तथा दीनदुःखी ,गरीवों को मदद करना ,पुस्तक ,शिक्षा,हेतु कार्य करना हमारा उद्देश्य है , हम युवाओ ने यह दिन बेलेंटाइन डे नाम से न मना कर शहीदों को आज के दिन याद कर अविस्मरणीय बनाने के लिए मनाया औऱ मनाते रहेंगे । इस अवसर पर सुमित गर्ग,इरशाद अली,गौरब दंडोतिया,अशोक भदौरिया,आकाश राजपूत,राहुल यादव, अभिषेक यादव, संजय शिशोदिया, अंकित दंडोतिया, शेलेन्द्र यादव, तथा किशोर न्यायालय से सत्यनारायण शर्मा रीडर,श्रीमती भावना राजोरिया स्टेनो, अर्चना मुखर्जी,अजय गुर्जर,रमाशंकर ओझा,मनु शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थिति थे।
पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर पौधरोपण किया।।