प्रीति भोज खाने से 500 लोग बीमार  
 


 
सोनपुर. बैजलपुर केशो गांव में  शादी का भोज खाकर गांव और आसपास के करीब पांच सौ लोग बीमार हो गए। फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने वालों में करीब सौ से अधिक बच्चे भी हैं। बीमार लोगों को सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल, हाजीपुर सदर अस्पताल समेत कई प्राईवेट हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। 
 सारण जिला के तरैया के चैनपुर से बैजलपुर केशो गांव निवासी अखिलेश सिंह के यहां रविवार की शाम  बारात आई थी। बैजलपुर केशो, कल्याणपुर दो गांवों के अलावा पड़ोस के गांव के लोग भी भोज में आमंत्रित थे। सोमवार की सुबह  से भोज खाने वालों को कै-दस्त, पेट में एंठन, ठंड के साथ बुखार की शिकायत शुरू हुई।
सूचना पर सारण सीएस के नेतृत्व में जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम भी बीमारों के इलाज में जुटी है। सारण सीएस ने कहा है कि हालात नियंत्रण में है खतरे की कोई बात नहीं है। चिकित्सकों की टीम तत्परता से बीमारों का इलाज कर रही है। जल्द ही सारे लोग स्वस्थ होकर घर चले जाएंगे।