" alt="" aria-hidden="true" />
प्रभारी मंत्री श्री यादव ने किया आजीविका रूरल मार्ट का शुभारंभ
श्योपुर
प्रदेश के पशु पालन, मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने जिला मुख्यालय श्योपुर स्थित आजीविका रूरल मार्ट का आज फीता काटकर शुभारंभ किया।
प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने मप्र डे-आजीविका ग्रामीण मिशन द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादको का अवलोकन किया। साथ ही स्वसहायता समूहो द्वारा तैयार किये गये प्रोडेक्ट को देखा। उन्होने इस दौरान कहा कि तैयार की मोन्यूफेक्चरिंग सामग्री को विस्तार से देखा जावेगा। साथ ही स्वसहायता समूहो द्वारा नागदा गौशाल के संचालन की व्यवस्था का भी अवलोकन किया जावेगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री बाबू जण्डेल, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पार्टी पदाधिकारी श्री योगेश जाट, श्री रामलखन हिरनीखेडा, श्री गिर्राज चैधरी, श्री रितेश तोमर, श्रीमती दुर्गेश नन्दनी, श्री सिराज दाउदी, आजीविका मिशन के डीपीएम श्री सोहनकृष्ण मुगदल, विभागीय अधिकारी, स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव को डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल ने माॅल में उत्पाद माल का अवलोनक कराया। साथ ही स्वसहायता समूहो द्वारा तैयार किये गये प्रोडेक्ट की सुविधा की जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री श्री यादव ने किया आजीविका रूरल मार्ट का शुभारंभ
प्रभारी मंत्री श्री यादव ने किया आजीविका रूरल मार्ट का शुभारंभ