खरगोन जिले के रोडिया के पास अँधेमोड में चार पहिया पिकप वाहन अंसतुलित होकर पलट गया जिसमें बैठे एक ही परिवार के करीब 40 लोग घायल हो गए । जिसमे महिला पुरुष सहित बच्चे भी घायल हुए है । सभी घायलों को सनावद सिविल अस्पताल भेजा गया है जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायलों को इंदौर , खण्डवा भेजा जा रहा है ।
बताया जा रहा है की सनावद के पास पुनासा क्षेत्र के दयानतपुरा से शादी के समारोह में मामेरा लेकर दयालपूरा जा रहे थे जिसमें एक परिवार के लोग पिकअप वाहन में बैठे थे । पिकवाहन रोडिया के पास मोड़ पर पलट गया। जिसमें करीब 40 महिलाएं बच्चे घायल हुए।
सनावद अस्पताल में डाक्टरो के नही रहने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जिससे करीब 1 घंटे तक अस्पताल कर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश के बीच घायलों का इलाज किया गया।
पिकअप वाहन पलटने से 40 लोग घायल