पटवारी संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन। 

दतिया जिले की सेवडा ब्लाक के मेवली के पटवारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में


पटवारी संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।


स्वामी सींग दमोह 


दमोह ,दतिया जिले की सेवडा तहसील के मेवली के पटवारी  अंकित पाराशर के साथ हुई मारपीट करने के विरोध में मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा दमोह द्वारा ग्यापन सौंपा गया है। जिसमें दोषियों की गिरफ्तारी एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए माननीय मुख्यमंत्री के एस, डी, एम, दमोह को ग्यापन सौंपा गया। जिसमें पटवारी गण नीरज चौरसिया , रेवाराम अहिरवार ,उत्तम सिंह ,विपुल श्रीवास्तव ,मनीष मुखरैया , अशोक अहिरवार , अभिषेक गरग,अमित दुबे ,अवध रावत , आशीष साहू ,अनंदी अहिरवार जी, उपस्थित रहे।