मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार मोबाइल परीक्षा केन्द्र पर प्रतिबंधित रहेगा, परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष भी मोबाइल नहीं रखेंगे। अगर मोबाइल रखते हुये पाये गये तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि मैं स्वयं केन्द्राध्यक्षों से मोबाइल लगाकर जानकारी लूंगी, मोबाइल चालू पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी।
बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा कक्ष में पत्रकार प्रवेश नहीं करेंगे
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि परीक्षा सेन्टरों पर पत्रकार बाहर से कव्हरेज कर सकेंगे, परीक्षा कक्ष में पत्रकारों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि इसमें प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं पर पायेंगे।
बोर्ड परीक्षाओं में जो बच्चे सम्मिलित हो रहें है, उनके पालकों की ड्यूटी उसके केन्द्र पर न लगायें
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि जिला शिक्षाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बोर्ड परीक्षाओं में जो बच्चे सम्मिलित हो रहें है, उन पालकों की ड्यूटी उन परीक्षा केन्द्रों पर नहीं लगाई जाये। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के दौरान छात्राओं के लिये महिला शिक्षक की ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान विद्युत विभाग किसी भी प्रकार की कटोती नहीं करेगा।
परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित