<no title>
टमाटर के खेत में हो रही थी गांजे की खेती


जबलपुर, जबलपुर मादक पदार्थो की मंडी बनता जा रहा है, जहां पर अवैध कारोबार करने के लिए नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे है। पुलिस ने खितौला के ग्राम आलासूर में जमुनाबाई नामक महिला के खेत में छापा मारा, जहां पर बल्लू गोटियां नामक युवक टमाटर के पेड़ के बीच गांजा की खेती कर रहा था, पुलिस ने मौके से कई गांजा के पेड़ बरामद किए है। पुलिस ने बल्लू गोटियां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। इसी प्रकार माढ़ोताल पुलिस ने नये पुल के पास दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग ५ किलो गांजा जब्त किया है।