अम्बाह।।।। स्थानीय ब्राइट कैरियर एकेडमी में तीन दिवसीय साधना शिविर के समापन दिवस पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी सुरेशानंद जी महाराज , स्वामी श्री मृत्युंजय तीर्थ जी महाराज , स्वामी माधवानंद जी महाराज ने सामूहिक रूप से कहा कि हमारे लाख प्रयत्न करने के बाद भी हमारे पवित्र हृदय में विकारों का समावेश हो ही जाता है। जिस प्रकार एक बंद कमरे में धूल के कण पहुँच ही जाते हैं और उसे गंदा कर देते हैं, उसी प्रकार विकारों का हमारे अंदर प्रवेश होना एक स्वाभाविक बात है। इसके लिए हम नियमित रूप से सत्संग और संतों की वाणी का पान करें तो सभी प्रकार के विकारों से बचा जा सकता है। काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, द्वेष आदि विकार बाह्य स्थूल स्वरूप के नहीं हैं। अंतः इन विकारों को बाह्य साधनों से शुद्ध नहीं किया जा सकता है। ये विकार तो अंतःकरण पर सूक्ष्म रूप में छाये रहते हैं, इसलिए इसके लिए सूक्ष्म साधनों की आवश्यकता होती है। जैसे, सूर्य की किरणें जो सूक्ष्म हैं, गंध को पवित्र कर देती हैं, उसी प्रकार ये विकार भी स्वच्छ होते हैं, लेकिन परमात्मा और संतों के प्रकाश को अपने अंदर धारण करने पर यह विकार हट जाते है स्वामी सुरेशानंद जी ने कहा कि सत्संग से यह विकार जो सत्, रज और तम गुणों से प्रभावित रहते हैं, अपनी विषमता को त्यागकर समता में आ जाते हैं। आत्मा का प्रकाश प्रस्फुटित होकर उसी प्रकार दिखने लगता है, जिस प्रकार काई को हटाने पर निर्मल जल दिखाई देने लगता है। ऐसा निर्मल मन ही परमात्मा से साक्षात्कार का अधिकारी बन सकता है, स्वामी महामृत्युंजय तीर्थ जी महाराज ने कहा कि सभी संत-महात्मा कहते हैं कि प्रभु का दर्शन सर्वव्याप्त है। प्रकृति के कण-कण में भगवान का दर्शन होता है। जिस साधना में प्रेम की मिठास न हो, वह व्यर्थ का शारीरिक परिश्रम है। भक्ति, ज्ञान, योग, साधना ये सभी प्रभु की कृपा-प्राप्ति की सीढ़ियॉं हैं, जिन्हें संसार के प्राणियों से प्रेम नहीं, जिन्हें भगवान की वस्तुओं से प्रेम नहीं, ऐसे कठोर हृदय को भगवान दर्शन नहीं देते उन्होंने कहा कि भगवान शिव कहते है कि निर्मल मन जन सो मोहि पावा,मोहि कपट छल छिद्र न भावा।इसलिए पूजा में प्रेम का भाव सर्वोपरि होना चाहिए। हमारी पूजा में निष्काम भाव का रस होना चाहिए तभी हमें प्रसाद की कामना करनी चाहिए कार्यक्रम के अंत में आत्म कल्याण की कामना के लिए भगवान से सामूहिक प्रार्थना की गई इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया इसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन डॉक्टर सुधीर आचार्य ने किया पंडित सतीश शर्मा ने संत जनों का स्वागत और सम्मान किया
निर्मल मन जन सो मोहि पावा , मोहि छल कपट छिद्र न भावा। सुरेशानंद जी महाराज