भोपाल। कमलनाथ सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों में से एक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि जब हमने सरकार को समर्थन दिया है तो हमें भी मान-सम्मान मिलना चाहिए। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वे चाहते हैं कि उन्हें गृह मंत्री बनाया जाए। इसी तरह सरकार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी मान-सम्मान देते हुए उन्हें निगम-मंडलों में नियुक्ति देना चाहिए।
कमलनाथ सरकार को चारों निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को चारों निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन है। इनमें प्रदीप जायसवाल, सुरेंद्र सिंह शेरा, केदार डाबर और विक्रम सिंह राणा शामिल हैं जो सभी कांग्रेस विचारधारा के हैं। निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को तो सरकार ने मंत्री पद से नवाजा है।