निर्भया केसः जब जज के सामने हाथ जोड़कर रोने लगी मुकेश की मां, अदालत में कही ये बात

निर्भया केसः जब जज के सामने हाथ जोड़कर रोने लगी मुकेश की मां, अदालत में कही ये बात



 



निर्भया के दोषियों के लिए फांसी की नई तारीख 3 मार्च सुबह 6 बजे तय की गई है। यह तीसरी बार है जब उनकी फांसी की तारीख तय हुई है। इस बीच डेथ वारंट पर सुनवाई के दौरान सोमवार को अदालत में कुछ ऐसा हुआ कि दोषी मुकेश की मां अदालत में ही बुरी तरह रो पड़ीं। उन्होंने जज से कुछ बातें भी कहीं। आइए जानते हैं कि कोर्ट में ऐसा क्या हुआ कि मुकेश की मां के छलक पड़े आंसू....