नवीन भंवन का किया लोकार्पण

एंकर...टीकमगढ़ में मध्यप्रदेश सरकार की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधौ ने किया जिला आयुष कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण। सिंधिया के सड़क पर उतारने के वयान पर बोलीं मंत्री कहा प्राजातंत्रिक देश सबको अपनी बात रखने का अधिकार है तो सभी अपनी बात रख रहे हैं मंत्री से पहले विधायक है सब अपनी बात रख सकते हैं ये कोई नई बात नही है। संघठन ओर सरकार के बीच अच्छा ताल मेल है। शिवराज सिंह पर बरसी मंत्री कहा घोषणा वीर क्या करके गये केबल जुमलेबाजी ही तो की है एक ढेला भी छोड़ कर नही गये हैं बजट में हम कैसे सरकार चला रहे हैं ये हम ही जानते हैं। कार्यक्रम के बाद मंत्री विजय लक्ष्मी छतरपुर के लिये रवाना हो गई।