एक मंदिर के महंत को कहीं जाना था, उसने अपनी कार स्टार्ट की, बैक गेयर में डाली और दबा दिया एक्सलेरेटर। फलस्वरूप जब तक तेज रफ्तार से उलटी दौड़ी कार ने बड़ा हादसा कर दिया, जिसके चलते एक विवाहित युवती की दर्दनाक मौत हो गई तो एक बच्चे सहित कई गंभीर रूप से घायल भी।
यह दर्दनाक हादशा मंगलवार की दोपहर मध्यप्रदेश के दतिया में हुआ। बताया जाता है कि, कोतवाली थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौराहा स्थित हनुमान टीला मंदिर का महंत सरजूदास नशैलची है, वह उस समय भी स्मैक के नशे में चूर था।जैसे ही उसने कार को स्पीड दी, कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, चालक घायल होकर गिर पड़। यह देख महंत ने कार सहित भागना चाहा तो कुछ अन्य लोग व दूसरे वाहन भी चपेट में आ गए।